उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे बैंक की छुट्टी होने व एटीएम खाली होने से पब्लिक परेशान हे अलीगढ़ महानगर के स्वर्ण जयंती नगर के जितेंद्र कुमार को कुछ जरुरी काम के लिए पैसों की जरुरत थे। वे एटीएम कार्ड लेकर इलाके में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम के केबिन पर पहुंचे। जितेंद्र से पहले एक अन्य ग्राहक भी एटीएम मशीन में रुपये न होने से निराश होकर निकल रहे थे। जितेंद्र ने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का प्रयास किया तो पता चला कि मशीन में कैश ही उपलब्ध नही है। जितेंद्र एक-एक वहां लगे बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के केबिन पर पहुंचे, लेकिन उन्हें कहीं भी रुपये नहीं मिले। परेशान जितेंद्र करीब 10-12 एटीएम पर घूम आए, लेकिन फिर भी रुपये न मिलने से निराश होकर घर लौट गए। ऐसा ही किशनपुर निवासी मनोज कुमार के साथ हुआ। वे भी शहर के कई एटीएम केबिन पर घूमते रहे, लेकिन कहीं भी रुपये नहीं मिल पाए। ऐसे अन्य ग्राहक भी थे जो एटीएम लेकर पैसों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे। बैंकों की तीन दिन की छुट्टी से शहर के अधिकांश एटीएम रविवार को खाली पड़े रहे। इससे शहर में दिन भर परेशान उपभोक्ता भी एटीएम कार्ड लेकर कभी इस एटीएम तो कभी उस एटीएम के चक्कर काटते रहे। अपने ही पैसे के लिए लोग परेशान हे वक्त पर रुपया न मिलने से लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हे