उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के एलान पर कृषि कनेक्शनों पर बिजली मीटर लगाए जाने का किसान संगठन विरोध कर रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को जमालपुर सिया गांव में किसानों ने मीटर लगाने आई टीम का कड़ा विरोध किया था।सोमवार को बड़ी संख्या में किसान बिजली मीटर लेकर अतरौली बिजलीघर पर उन्हें जमा कराने पहुंचे। क्रांतिकारी किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी एवं ग्रामीण इकाई अध्यक्ष धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में किसान वहां पहुंचे थे। इस दौरान वहां जेई समेत कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा तो किसान वहीं धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे।जिलाध्यक्ष नगेंद्र चौधरी के पहुंचने पर जेई मौके पर पहुंचे। किसानों ने सूची के साथ संयुक्त रूप से मीटर सुपुर्द किए। किसानों का कहना था कि जब फिक्स चार्ज पर बिजली मिल रही थी, तब मीटर नहीं थे। अब सरकार फ्री बिजली दे रही है, तो फिर मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं? ऐसा करके बिजली विभाग पैसे की बर्बादी कर रहा है, या फिर किसानों के साथ कोई साजिश की जा रही है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे