अलीगढ समाचार उत्तर प्रदेश अलीगढ़ जिला में अकराबाद क्षेत्र से महुआ खेड़ा क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित गेस्ट हाउस में शादी में शामिल होने आए युवक का शव 4 मार्च सुबह एक खाली प्लाट में पड़ा मिला। सिर में चोट के निशान पाए गए हैं, जिसे देख परिवार ने हत्या का अंदेशा जताया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। इधर, शाम को गांव शव लेकर गए परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने समझाकर परिवार को शांत किया और अंतिम संस्कार कराया।
अकराबाद के गांव राजीपुर का 37 वर्षीय रामेश्वर उर्फ रामगोपाल ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। परिवार में बेटी तन्नू व पत्नी सर्वेश है। 3 मार्च की रात वह गांव के ही तोताराम की भांजी की शादी में शामिल होने तोताराम के साथ रामघाट रोड के महेश फार्म हाउस में आया था। मगर घर वापस नहीं लौटा। इधर, 4 मार्च सुबह लोगों ने मैरिज होम के पास के ही एक प्लाट में शव पड़ा देखा। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और जेब में मिले कागजात के आधार पर शिनाख्त के बाद परिजन बुला लिए। परिवार ने हत्या कर का शव फेंके जाने का शक जताया है।