उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे एक बीजेपी नेता ने अपने औदे का फाइदा उठाते हुए इस तरह से जन्मदिन मनाया भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक गली की सड़क के बीचों बीच में एक स्कूटी खड़ी की गई है। स्कूटी पर दो केक रखे हैं और भाजपा नेता हाथ में तलवार लिए है। विनय अपने दोस्तों के साथ में तलवार से केक काटने के बाद जन्मदिन की खुशी मना रहा है। उनमें से एक साथी ने केक काटने के बाद तमंचा निकालता है और हर्ष फायरिंग करता है। वहां पर गली के अन्य लोग खड़े होकर सभी कुछ देख रहे हैं। 30 सैकेंड के वीडियो का वायरलद वीडियो आठ अप्रैल का ऊपर कोर्ट इलाके का बताया जा रहा है। भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय पर उपद्रव में शामिल मोहम्मद तारिक की हत्या का आरोप लगा था। जिसमें विनय 848 दिनों तक जेल में रहा। कोर्ट ने उस मामले में गवाह के मुकर जाने से विनय को बरी कर दिया था। वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। मामले की छानबीन होगी पुलिस जांच मे जुटी हे