उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर के रामघाट रोड से जीटी रोड को जोडऩे वाली जॉफरी ड्रेन की जो सड़क सात करोड़ से एडीए ने बनाई और छह माह में टूट गई। अब उसके टूटने की फिर से जांच होगी। यह निर्णय एडीए वीसी के स्तर से लिया गया है। इस जांच का जिम्मा अधिशासी अभियंता को सौंपते हुए सात दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि पिछले वर्ष मंडलायुक्त स्तर से एक जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आज तक उस पर कोई कदम नहीं उठाया गया। यह सड़क सपा शासन में एडीए द्वारा बनवाई गई थी। जो बनने के छह माह बाद ही टूट गई। भाजपा शासन आने पर विधायक अनिल पाराशर स्तर से शिकायत के बाद इसकी जांच मंडलायुक्त ने दो महकमों के अभियंताओं से कराई। मामले में जांच रिपोर्ट आने पर पिछले वर्ष संबंधित ठेकेदार व अभियंताओं से जवाब तलब किया गया। इसके बाद क्या हुआ, किसी को कुछ नहीं पता। एडीए के अधिकारी मामला पुराना होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ते हैं। अब पिछले सप्ताह से सड़क पर सांसद व ओजोन सिटी स्वामी के बीच विवाद शुरू होने और मामला सुर्खियों में होने पर एडीए वीसी ने फिर से जांच कराया जाना तय किया है।