इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे महाशिवरात्रि के शुभ मुहूर्त में शहर में सफारी के पास बनाए जा रहे केदारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा करने के लिए शुक्रवार देर शाम मैनपुरी सांसद डिंपल यादव अपने परिवार के साथ पहुंचीं। दक्षिण भारत विधि से पूरा पूजन अचर्न किया जा रहा है। सफारी के पास लगभग 10 बीघा जमीन पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण करा रहे हैं। दक्षिण के ज्योतिर्लिंगों की तर्ज पर बनाए जा रहे इस मंदिर का शुक्रवार देर शाम पूजन कार्यक्रम शुरू किया गया।
इसके लिए देर शाम मैनपुरी सांसद डिंपल यादव अपने परिवार के साथ मंदिर परिसर में पहुंचीं। यहां अपने पुत्र अर्जुन के साथ परिसर में बने नंदी का सबसे पहले सांसद ने पूजन किया। इसके बाद गर्भ गृह में पूजन अर्चन शुरू किया। दक्षिण भारतीय विधि से पूजा अचर्न कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इसके लिए तमिलनाडु से आचार्य आए हैं।
इस मौके पर मंदिर परिसर में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ अशुल यादव, शिवपाल यादव के पुत्र अंकुर यादव जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, ब्लाक प्रमुख सैफई मृदुला यादव, प्रेमलता यादव, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, उपाध्यक्ष आलोक दीक्षित, महामंत्री वीरू भदौरिया, कोषाध्यक्ष बृजेंद्र यादव, उदयभान सिंह, मालती यादव, सीमा पाल आदि मौजूद रहे।