उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे गर्मी शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती शुरू हो गई है। 18 घंटे के रोस्टर पर सिर्फ आठ से 10 घंटे ही आपूर्ति मिल पा रही है। कारण पूछने पर हर बार विभागीय अधिकारियों का बहाना ये रहता है कि फसलों में आग लगने से बचाने के लिए कटौती की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी खेतों में आग लग जाती है।ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अघोषित कटौती से परेशान हैं। शासन के रोस्टर के अनुसार सिर्फ शहरी इलाकों को 24 घंटे और ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे आपूर्ति मिलनी चाहिए। सिर्फ आठ से 10 घंटे ही आपूर्ति मिल रही है। कटौती का कारण पूछने पर विभागीय अधिकारियों के पास फसल बचाने के लिए आपूर्ति बंद करने का बहाना होता है,जनता परेशान हे वो तो मौसम सही हो गया हे बारिश की वजह से इसीलिए राहत हे