उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे समूहिक विवाह सम्मेलन मे पाँच जोड़ो ने शादी की, रेल मंडी स्थित रामसीता मंदिर से दूल्हे बग्घियों पर सवार होकर बैंडबाजों के साथ निकले। रास्ते में बरातियों का स्वागत किया गया। बरात लुधपुरा, नदी का पुल, सदर बाजार, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, बस स्टैंड चौराहा होकर छिमारा रोड स्थित कमला वाटिका मैरिज होम पहुंची। सोमवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया। इसमें पांच जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा। संस्था के सदस्यों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया।
विधिपूर्वक सभी रस्में निभाई गईं। दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे लिए। मुख्य अतिथि इटावा (तुलसी) शाखा के रामनारायण वर्मा, परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन, संरक्षक करन सिंह वर्मा, शैवाल, अध्यक्ष राजकमल जैन, सचिव प्रतीक कुमार गुप्ता आदि ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि विवेक कुलश्रेष्ठ, अनुज प्रताप सिंह यादव, रमेश मल्होत्रा आदि मौजूद रहे। परिषद की ओर से नवदंपती को तोहफे भी दिए गए। गरीब कन्याओ का विवाह कराकर बड़ा ही धर्म का कम इस संस्था ने की किया हे