इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा/भरथना। कोरोना काल में बढ़ाया गया मेमू पैसेंजर ट्रेन का किराया रेलवे ने वापस ले लिया है। यात्री एक बार फिर भरथना से इटावा 10 रुपये में आ सकेंगे। कानपुर जाने के लिए उन्हें 30 रुपये खर्च करने होंगे।
रेलवे के इस फैसले पर यात्रियों का कहना है कि किराया कम होने से रोजमर्रा के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। कोविड़ महामारी के बाद रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का संचालन मेमू स्पेशल व एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम से किया था। छोटे स्टेशनों पर रुकने वाले इन स्पेशल मेमू ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया देना पड़ रहा था।
गुरुवार रात से स्पेशल मेमू ट्रेनों का किराया पैसेंजर ट्रेनों की तरह कर दिया गया। इससे भरथना, जसवंतनगर, इटावा, फफूंद आदि स्थानों से रोजमर्रा में चलने वाले यात्रियों को खासी राहत मिली है। भरथना में इटावा जाने के लिए अब यात्री को 10 रुपये और भरथना से कानपुर जाने के लिए 30 रुपये देने होंगे। अभी तक इटावा से भरथना 30 रुपये और कानपुर का किराया 60 रुपये था।
युवा देवाशीष चौहान ने बताया कि उन्हें अक्सर आवश्यक कार्यों से इटावा व कानपुर जाना पड़ता है। कोविड काल के बाद शुरू हुई मेमू ट्रेन का किराया पहले की तरह पैसेंजर ट्रेनों की तरह किए जाने से बड़ी राहत मिली है।