उत्तर प्रदेश के आगरा में सुबह-सुबह हुई रिमझिम बारिश में लुहारगली में वैद्यगली स्थित एक पुराने मकान का छज्जा अचानक से गिर गया। छज्जे के मलबे में दबकर नीचे खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत ये रही कि हादसे के समय कोई राहगी छज्जे से दूरी पर थे लुहारगली में वैद्यगली स्थितलल्लन गुरु के मकान का एक छज्जा गली में गिर गया।
इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह मकान जर्जर अवस्था में है। कभी भी बाकी हिस्सा गिर सकता है। लुहारगली व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर जाकर नगरायुक्त के संज्ञान में डालकर तुरंत ही इस भवन को गिरवाने की मांग की है।