उत्तर प्रदेश के आगरा मे गणतंत्र दिवस परेड में इस बार राजपथ पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की महिला शक्ति कदमताल करेगी। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में प्रतिभाग करने के लिए बृहस्पतिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चयन शिविर आयोजित किया गया। मेजबान विश्वविद्यालय की 8 और राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की 1 स्वयंसेविका का चयन किया गया है। 4 स्वयंसेविकाओं को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। चयन शिविर में 96 स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया था। विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रामवीर सिंह चौहान ने बताया कि आरबीएस कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की दंबिका वशिष्ठ, सेंट जोंस कॉलेज की बीकॉम द्वितीय वर्ष की अदिति कुमारी, आगरा कॉलेज की बीएससी तृतीय वर्ष की संजना वर्मा, एमबीडी राजकीय महाविद्यालय आंवलखेड़ा की बीए द्वितीय वर्ष की ऊषा, राजकीय महाविद्यालय मांट, मथुरा की बीकॉम द्वितीय वर्ष की अंशु उपाध्याय, केआर गर्ल्स कॉलेज मथुरा की बीए द्वितीय वर्ष की दिशा गुप्ता, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की बीएससी द्वितीय वर्ष की पल्लवी निशा, एमजी बालिका महाविद्यालय फिरोजाबाद की बीए द्वितीय वर्ष की सृष्टि जैन, धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ की बीएससी द्वितीय वर्ष की हिमांशी सैनी का चयन किया गया है। प्रतीक्षा सूची में सेंट जोंस कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की प्रिया चौहान, आरबीएस कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की ज्योति, आगरा कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष की कशिश, कृष्णा कॉलेज आगरा की बीएससी द्वितीय वर्ष पलक वर्मा का नाम शामिल है। स्वयंसेविकाओं का परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुति के आधार पर किया गया। मुख्य चयनकर्ता एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय के युवा अधिकारी समरदीप सक्सेना रहे। कुलपति प्रो. आशु रानी ने चयनित स्वयंसेविकाओं को शुभकामनाएं दीं।