आगरा समाचार – उत्तर प्रदेश के आगरा जिला के कुरावली में शादी समारोह से वापस लौटते समय जयपुर हाउस आगरा के रहने वाले डॉ. बच्चू सिंह चाहर की कार अभुआपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चिकित्सक की मौत हो गई।
घर के सदस्य ने बताया कि वह रविवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
कार में फंसे डॉ. बच्चू सिंह को बाहर निकाला। उनकी हालत गंभीर देख परिजन को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें आगरा लेकर गए। पर, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक डॉ.बच्चू सिंह चाहर आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में कार्यरत थे।