उत्तर प्रदेश के आगरा से बरनाहल से एमाहसन नगर रोड पर एक व्यक्ति आम के बगीचे में छिप कर अवैध असलहा बना रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने तुरंत ही टीम गठित कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस ने मौके से तमंचा बना रहे कारीगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर कारीगर ने अपना नाम अभिषेक उर्फ अफसर यादव निवासी नगला टांक करहल बताया। मौके से पुलिस को तीन बने, एक अधबना तमंचा, कई कारतूस व उपकरण आदि बरामद हुए। उसने बताया कि वह निकाय चुनाव में बिक्री के लिए अवैध असलहा बना रहा था। एक अधबना तमंचा, कारतूस उपकरण आदि बरामद हुए पुलिस मामले की जांच कर रही हे