मैनपुरी समाचार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी मे सोमवार की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में एक कार्यक्रम में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन सहित तखरऊ के समीप अंडरपास संख्या 57 और 61 का भी प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन लोकार्पण किया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक द्वारा निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन सहित दोनों अंडरपास के समीप बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों को प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को सीधा दिखाने की तैयारी की गई है। कार्यक्रम के लिए जन प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों को रेलवे ने आमंत्रण पत्र भेजे हैं। कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
टूंडला से आए अधिकारियों ने रविवार की देर शाम स्टेशन की व्यवस्थाओं और तैयारियों का निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विस्तारीकरण योजना में आधुनिक तरीके के नए रेलवे स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। जंक्शन का दर्जा प्राप्त रेलवे स्टेशन को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल करने के बाद पुराने स्टेशन भवन को गिराकर नए भवन को बनाया जा रहा है। रेलवे के मंडल स्तरीय अधिकारी रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम का निरीक्षण कर चुके हैं।
दो दिन पहले पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉक्टर सुधा यादव ने भी रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया था। प्रधानमंत्री के ऑनलाइन लोकार्पण कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संबंधित कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। तीनों स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।