उत्तर प्रदेश मैनपुरी। नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशियों के नामांकन की रात भरी चली जांच के बाद पूर्व चेयरमैन साधना गुप्ता सहित निर्दलीय प्रत्याशी पूजा गुप्ता का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। दो नामांकन निरस्त होने के बाद अब नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा सहित नौ प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में रह गए हैं। निकाय चुनाव के लिए 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच निर्वाचन अधिकारी को करनी थी। नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए नामांकन पत्रों की जांच कराने पहुंचे प्रत्याशियों को बताया गया कि सभी नामांंकन पत्र जांच में सही मिले हैं। अंतिम सूची जल्द ही चस्पा कर दी जाएगी। प्रत्याशी रात में निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी को फोन मिलाते रहे लेकिन उनको अंतिम सूची की जानकारी नहीं मिल सकी।बुधवार की सुबह से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक तहसील सदर पहुंच गए। निर्वाचन अधिकारी दोपहर बाद तक नहीं पहुंची। तो हंगामा शुरू हो गया। हंगामे की जानकारी होने पर अधिकारियों के निर्देश पर दोपहर 1.30 बजे तहसील सदर पहुंचे सहायक निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची चस्पा कराई। इसमें पूर्व चेयरमैन साधना गुप्ता सहित निर्दलीय प्रत्याशी पूजा गुप्ता का नामाकंन निरस्त होने की जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी से कारण लिखित में बताने को कहा तो जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन अधिकारी के आने पर ही कारण बता पाने की बात कही।