उत्तर प्रदेश के मैनपुरी। राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी में बृहस्पतिवार को मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि नवीन सत्र में और भी बेहतर शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने कॉलेज में 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र कुशलपाल को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र सार्थक शर्मा को भी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि परीक्षा में पास होने वालेे सभी छात्रों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं हैं। उन्होंने नवीन सत्र में कक्षा 12 और 10 में पहुंचे छात्र-छात्राओं को सलाह दी कि वे भी अपने सीनियरों से सीख लेकर 2024 की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करें।