मैनपुरी। समाचार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी। मे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अवर अभियंता चयन प्रक्रिया 2018 की लिखित परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है। परेशान अभ्यर्थियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अवर अभियंता भर्ती प्रक्रिया 2018 के अभ्यर्थी बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के नाम राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अवर अभियंता 2018 भर्ती प्रक्रिया की परीक्षा चार साल बाद 16 अप्रैल 2022 को कराई गई थी।
लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है जबकि उनके बाद कराई गई परीक्षाओं के परिणाम जारी कर नियुक्ति भी दे दी गई हैं। विपिन कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल कई अभ्यर्थी तो ऐसे हैं जो ओवरऐज होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री से मांग की गई कि वर्ष 2018 अवर अभियंता भर्ती प्रक्रिया का अंतिम परिणाम जल्द जारी किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अनुज प्रताप सिंह, विनोद कुमार, आलोक कुमार, विकास यादव अभ्यर्थी शामिल थे