उत्तर प्रदेश के कासगंज। अतरौली मार्ग पर मंगलवार की रात्रि को कार जैसे ही कार पेड़ से टकराई तो बहुत तेज विस्फोट जैसी आवाज हुई। इससे नगला खंगार के ग्रामीण जाग गए। घायलों की चीख पुकार भी दुर्घटना के बाद मचने लगी। यह सुनकर ग्रामीण मौके पर आ गए वहीं मार्ग से गुजरने वाले राहगीर मदद के लिए रुक गए। लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी तो ढोलना पुलिस भी मौके पर आ गई।दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार से बमुश्किल सवारों को बाहर निकाला गया। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दो घायल थे। पुलिस ने तुरंत सभी को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां शिक्षक व उनके दो पुत्रों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल शिक्षिका व उसके पुत्र को अलीगढ़ रेफर कर दिया। घायलों के भी गंभीर चोटें थी। आनन -फानन में उन्हें उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी परिवार के लोग भी घटनास्थल व चिकित्सालय पर पहुंच गए। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकराते ही गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से फट गया और काफी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे