उत्तर प्रदेश के मैनपुरी। तीन साल से अधिक समय तक जिले में जमे हुए निरीक्षक और उप निरीक्षक को लोकसभा चुनाव से पहले गैर जनपद स्थानांतरण किया जाएगा। पुलिस विभाग में सूची तैयार हो गई है। इसमें 26 इंस्पेक्टर और छह दरोगा शामिल हैं। आमद के साथ ही सभी को कार्यमुक्त कर तैनाती वाले स्थानों पर भेजा जाएगा। वर्ष 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। इसके लिए शासन की ओर से आदेश निर्देश जारी किए गए हैं। तीन साल से अधिक समय से एक ही जनपद में जमे निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश दिए गए हैं। आदेशों के क्रम में विभागीय स्तर पर कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। जनपद में तैनात 26 निरीक्षक और छह निरीक्षक ऐसे हैं जो कि आदेश के दायरे में आ रहे हैं। सभी का जाना लगभग तय हो चुका है। सूची के अनुसार शहर कोतवाली, भोगांव, किशनी, कुरावली, बेवर आदि शामिल हैं। हाल ही में साइबर सेल प्रभारी रूपेश कुमार को गैर जनपद भेजा जा चुका है। उनके स्थान पर एलाऊ थानाध्यक्ष रहे विपिन तोमर को साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों की माने तो गैर जनपदों से आमद शुरू होने के साथ ही जिले में तैनात कर्मियों को कार्यमुक्त कर तैनाती वाले स्थानों पर भेज दिया जाएगा। शासन के निर्देश पर अमल किया जा रहा है।