मैनपुरी समाचार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी मे एक गाँव मे अचानक करंट दौड़ गया जिससे एक महिला की मौत हो गयी घरो मे हाईटेंसन लाइन का करंट नलो मे आने से एक महिला चपेट आ गयी कई घरों में लगे उपकरण भी फुंक गए। महिला के परिजन ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे के बाद घर में चीख पुकार मची है। थाना क्षेत्र के गांव बोझा में शनिवार की सुबह बिजली चली गई थी। सुबह करीब 8 बजे अचानक बिजली आ गई। किसी तरह से हाईटेंशन लाइन का करंट डीपी में उतर गया।
डीपी से जुडे़ करीब 22 घरों में हाईटेंशन लाइन का करंट प्रवाहित हो गया। इस बीच 32 वर्षीय नीलम उर्फ नीरू यादव नल से हाथ धोने के लिए बाहर आई। नल को जैसे ही छुआ उसमें प्रवाहित तीव्र करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर बाद बिजली फिर से चली गई। परिजन महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन ने बगैर किसी कानूनी कार्रवाई महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हाईटेंशन लाइन का करंट प्रवाहित होने के चलते गांव निवासी सतीश यादव, दीपक यादव, बंटू, रामू सहित 22 घरों में उपकरण फुंक गए। विधुत विभाग की जरा सी लापरवाही से लोगो का लाखो का नुकसान हुआ ओर एक घर मे तो मौत ही हो गयी where is mainpuri