उत्तर प्रदेश के आगरा मे एक किसान की मौत हो गयी पवन कुमार (40) निवासी सैमरा मोर्चा मे हुआ। वह बुधवार की सुबह अपने घर से खेत पर गया हुआ था। जहां उसकी तबियत बिगड़ गई। आस-पास काम कर रहे ग्रामीणों ने जब उसकी तबीयत बिगड़ते हुए देखी तो उसे परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने उसकी मौत की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौत की सूचना पाकर अस्पताल पहुंच गई। ग्रामीण की मौत की सूचना पर उसका पोस्टमार्टम कराया है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत हुई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट को भेजा है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हे रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तब तक मामले की जांच चल रही हे