मैनपुरी समाचार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले मे लोगो ने टीकाकरण पर विरोध किया हे डॉ ने कहा कि टीकाकरण से बच्चो का जीवन सेफ हे अगर नहीं लगवाए तो बच्चो को परेशानी हो सकती हे बच्चो को लेकर सरकार इतनी सख्त हे कितने अभियान चला रही हे मैनपुरी। सीएमओ डॉ.आरसी गुप्ता ने ब्लॉक करहल की ग्राम सहस पर आंगनबाड़ी केंद्र पर हो रहे नियमित टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जानकारी मिली कि कुछ परिवार टीकाकरण के प्रति उदासीन हैं।
इस पर सीएमओ ने अपील की कि वे टीकाकरण का विरोध कर बच्चों के जीवन को खतरे में न डालें। सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक करहल डॉ. अतुल कुमार यादव को निर्देशित किया कि अपनी टीम लेकर गांव में पहुंचें और जिनके घरों में टीकाकरण योग्य बच्चे और गर्भवती महिलाएं हैं उनको स्कूल पर एकत्रित करें। उन्होंने ग्राम वासियों को टीकाकरण के महत्व को समझाया।
ग्राम प्रधान तेजपाल सिंह से अपील करते हुए कहा कि सभी ग्राम वासियों को समझा बुझाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। डीएमसी यूनिसेफ संजीव पांडेय, प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर ने कहा कि समय से टीकाकरण कराएं और बच्चों के भविष्य को स्वस्थ और मजबूत बनाएं