उत्तर प्रदेश के मैनपुरी। आलू की निकासी के लिए किसानों को अब 30 नवंबर तक का समय मिलेगा। जिला उद्यान अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कोल्ड स्टोर संचालकों को इसके लिए निर्देशित किया गया है। 30 नवंबर तक वे लगातार कोल्ड स्टोर का संचालन जारी रखेंगे, ताकि किसानों का आलू खराब न हो। फरवरी में आलू का भंडारण शुरू हो जाता है। इसके बाद निकासी करने के लिए शासनादेश के अनुसार 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। लेकिन कई बार शासन ने इसे घटाकर 31 अक्तूबर तक भी किया था। इसी के चलते इस बार भी किसान और कोल्ड स्टोर संचालक असमंजस में थे। इसी दुविधा को दूर करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी अनूप कुमार चतुर्वेदी ने शनिवार को जिले के कोल्ड स्टोर संचालकों को आदेश जारी किया है। इसके अनुसार 30 नवंबर तक उन्हें कोल्ड का संचालन करना होगा। ऐसे में किसानों को आलू निकासी के लिए अभी एक माह का समय और मिलेगा। हालांकि उन्होंने किसानों से भी आलू की गिरती हुई कीमतों को देखते हुए जल्द से जल्द आलू की निकासी करने की अपील भी की है।