उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बच्चों ने बाल अखबार बनाकर दिखाई प्रतिभामैनपुरी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शिक्षिका नेहा हजेला के निर्देशन में छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता और बाल अखबार का निर्माण किया। पोस्टर और बाल अखबार की छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी भी लगाई मीना मंच की टीम ने बाल अखबार, गणेशपुर टाइम्स, उड़ते परिंदे आदि बनाए।
प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला कौशल और कल्पनाशीलता दिखाई। बच्चों ने कहानियां, कविताएं, पहेलियां, लैंगिक समानता, मौलिक अधिकार, घरेलू हिंसा निषेध अधिनियम, दहेज प्रथा एक अभिशाप, महिला हेल्पलाइन नंबर, पहेलियां आदि के चित्र बनाए। शिक्षिका नेहा हजेला ने बताया कि कक्षावार सभी बच्चे अपना-अपना अखबार तैयार कर उसे नया रूप देते हैं। मंगलवार को छात्रों ने पोस्टर और बाल अखबार की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को प्रोत्साहित व जागरूक किया । इस मौके पर रौनक, शबनम, मनीषा, दीक्षा, निकेता, आस्था, कामिनी, मोनिका मौजूद रहीं