उत्तर प्रदेश के आगरा जिले मे अब पैरा कमांडो और भी विशेष बलो प्रशिक्षण होगा आगरा मे सी -295 विमान से अब ट्रेनिंग दी जाएगी और भी प्रशिक्षण के लिए इसी विमान का उपयोग किया जाएगा वायुसेना स्टेशन आगरा के विमानों में सी-295 विमान का नाम भी अब जुड़ गया है। बृहस्पतिवार को स्टेशन पर पहुंचे विमान को विभाग अधिकारियों व अन्य लोगों की मौजूदगी में सेंट्रल एयर कमांड की फ्लाइंग स्क्वाड्रन में शामिल किया गया। इससे पैरा कमांडो और विशेष बलों का प्रशिक्षण आसान होगा। साथ ही ये सैन्य परिवहन विमान अन्य कई मामलों में भी खास है।स्पेन से पहला सी-295 विमान जब आगरा पहुंचा तो ये न केवल वायुसेना बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण था।
अधिकारियों के मुताबिक, सैन्य परिवहन विमान के सेंट्रल एयर कमांड की फ्लाइंग स्क्वाड्रन में शामिल होना एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है। इससे सेंट्रल में सैन्य उद्देश्यों को पूरा करने की राह आसान होगी। दरअसल वायुसेना का ये विमान 73 जवानों को लेकर उड़ने में सक्षम है, जिससे किसी मिशन के लिए जवान आसानी से पहुंच सकेंगे।
तो वहीं, प्रशिक्षण में भी प्रतिभाग कर सकेंगे। जल्द ही विमान को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा। नए विमान का स्क्वाड्रन परिसर में प्रवेश करते समय पारंपरिक वॉटर कैनन सलामी के साथ स्वागत किया गया। मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित आदि ऑफिसर मौके पर मौजूद रहे इस विमान के आने से आगरा जिले को एक नयी दिशा की ओर प्रेरित किया है इससे सभी भारतीय जवानो के लिए गर्व की बात है