उत्तर प्रदेश के मैनपुरी करहल। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार की रात एक स्लीपर बस और पिकअप टकरा गई। हादसे में कोई चोटिल तो नहीं हुआ। लेकिन दोनों पक्ष के बीच मारपीट की नौबत आ गई। सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों वाहन वहां से जा चुके थे। थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 88/89 किमी पर बुधवार की देर रात आगरा से लखनऊ जा रही एक स्लीपर बस पिकअप से टकरा गई। हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। लेकिन बस और पिकअप चालक के बीच वाहन सही कराने को लेकर विवाद हो गया।
बस चालक और परिचालक ने पिकअप चालक राकेश निवासी बड़ौदा थाना महुआ दौसा राजस्थान से गाड़ी सही कराने के लिए कहा। उसने मना कर दिया तो बात मारपीट तक पहुंच गई। इस बीच राकेश गाड़ी छोड़ कर वहां से चला गया। इसके बाद राकेश का साथी अनुराग मीणा बस ठीक कराने को राजी हो गया। दोनों वाहन मौके से चले गए। उधर राकेश की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कोई भी नहीं मिला। जानकारी करने पर पता चला कि बस व पिकअप बांगरमऊ पहुंच गए हैं। इसके बाद राकेश भी वहां से चला गया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।