उत्तर प्रदेश के मैनपुरी। राधा रमन रोड पर लगे एयरटेल कंपनी के टावर से बीटीएस कार्ड चोरी हो गया। जानकारी होने के बाद तकनीशियन ने कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। राधा रमण रोड पर आवास विकास एक फाइनेंस कंपनी की बिल्डिंग के ऊपर एयरटेल का टावर लगा हुआ है। ललित सिंह वहां पर तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। 20 अक्तूबर की रात वह ड्यूटी पर था। तभी अचानक कंपनी का नेटवर्क डाउन हो गया। इसकी वजह जानने के लिए वह मौके पर गया और चेक किया तो पाया कि एयरटेल बीटीएस कार्ड चोरी कर लिया गया है। जिस कारण से यह समस्या आ रही है। उसने चोरी के संबंध में अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद कोतवाली में तहरीर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। तकनीशियन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।