उत्तर प्रदेश के आगरा मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रायल से पहले हाई टेस्टिंग की जाएगी। इसके लिए ट्रैक, सिग्नल समेत अन्य उपविभागों से फिटनेस रिपोर्ट मिल गई है। अगले सप्ताह से हाई टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। इसके बाद ट्रायल किया जाएगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के ट्रायल से पहले हाई टेस्टिंग की जाएगी। मेट्रो ट्रेनों को ट्रैक पर लाया जाएगा। इसके लिए सिग्नल एंड कम्युनिकेशन, ट्रैक्शन, ट्रैक समेत अन्य उपविभागों ने इनका तकनीकी और भौतिक सर्वे कर फिटनेस की रिपोर्ट दी है। अभी पीएसी मैदान में बने 700 मीटर के ट्रैक पर टेस्टिंग हुई है। ताजमहल के पूर्वी से जामा मस्जिद तक के ट्रैक पर मेट्रो को ले जाकर हाई टेस्टिंग की जाएगी। इसके बाद ट्रायल किया जाएगा। मेट्रो ट्रेन की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी पुलिस के चतुर्थ बटालियन विशेष सुरक्षा बल के कमांडेंट अमित कुमार ने मेट्रो ट्रेन के भूमिगत स्टेशनों का निरीक्षण किया। स्टेशनों पर यात्रियों और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे सिस्टम और कंट्रोल रूम की जानकारी की। यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि स्टेशनों पर महिला सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। परिसर और स्टेशन पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे कंट्रोल रूम से सभी पर नजर रखी जा सकेगी।