आगरा समाचार उत्तर प्रदेश के आगरा मे सरकार ने जेल मे अच्छे खाने कि व्यवस्था कि हे जिससे कैदियो को ठीक खाना मिल सके आगरा में जिला जेल के गेट पर मंगलवार को जेल चौपाटी शुरू हो गई। यहां कोई भी 50 रुपये में दाल, रोटी, चावल की थाली और टिफिन ले सकता है। 10 से 20 रुपये में चाय-नाश्ते की भी सुविधा है। इसमें बंदी ही भोजन तैयार करेंगे। आउटलेट पर पूर्व में रिहा हुए बंदियों को वितरण में लगाया जाएगा। उन्हें जेल प्रशासन की ओर से ही पारिश्रमिक और वेतन दिया जाएगा।
जेल चौपाटी का शुभारंभ कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया कि चौपाटी में सुबह 7 बजे से नाश्ते में पूड़ी, सब्जी, समोसा, बेड़ई, जलेबी, चाय व काफी मिलेगी। थाली और टिफिन की भी व्यवस्था रहेगी। इनमें चार रोटी, सब्जी, दाल, चावल, अचार, पापड़ रहेगा। जेल थीम पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है।
इससे पहले कानपुर नगर में फूड आउटलेट बनाया गया था। जिला जेल आगरा में ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। चौपाटी के संचालन में हिंदुस्तान कॉलेज के प्रो. नवीन गुप्ता, प्रो. अभिलाषा सिंह का सहयोग रहा। शुभारंभ के मौके पर जेलर बृज किशोर गौतम, उप जेलर सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।