उत्तर प्रदेश के आगरा कॉलोनी में सोमवार रात को जूता फैक्ट्री मालिक चंद्र प्रकाश पोपतानी की कोठी में तीसरी मंजिल पर एसी में आग लग गई। धुआं देखकर परिवार के लोगों पर पता चला। स्थानीय लोगों की मदद से 15 मिनट में आग पर काबू कर लिया गया।चंद्रप्रकाश पोपतानी कोठी संख्या बी 21 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि तीसरी मंजिल पर कमरा बना हुआ है, जिसमें एसी लगा हुआ था। वह टीवी देखने के बाद कमरे से निकलकर भूतल पर जा रहे थे। तभी अचानक धुआं निकलता हुआ देखा। इस पर उन्होंने शोर मचा दिया। नीचे के कमरे में बेटा बहू और पत्नी मौजूद थे। वह निकल आए। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगता देखकर स्थानीय पार्षद मनोज कुमार, प्रतिनिधि सोनू परिहार, सुमित और योगेश आ गए। पानी की बोतल और घड़ों से पानी डालकर 15 मिनट में ही आग पर काबू कर लिया गया। सूचना पर दमकल भी पहुंच गई थी। परिवार के लोगों का कहना था कि धुआं से सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। देर रात कॉलोनी के लोग भी जुट गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे