उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले मे हादसा एक्सपोर्ट जॉन, शास्त्रीपुरम में हुआ। यहां कश्यप शू फैक्टरी स्थित है। सुबह काम चल रहा था। इसी समय अचानक फैक्टरी की उपरी मंजिल से आग की लपटें निकलने लगीं। काम कर रहे मजदूर जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। सभी लोग जान बचाने के लिए फैक्टरी से बाहर की तरफ भागे। आग की लपटें और धुए का गुबार देख आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। भीषण आग से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है पुलिस मामले की जांच चल रही हे