उत्तर प्रदेश के आगरा में बृहस्पतिवार को आगरा विकास प्राधिकरण ने घर में अवैध रूप से संचालित चांदी व गिलट की चेन बनाने की फैक्टरी सील कर दी। अलबतिया स्थित एक घर में पहली व दूसरी मंजिल पर भू-उपयोग के विपरीत फैक्टरी का संचालन हो रहा था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस पर एडीए ने कार्रवाई की। अलबतिया स्थित रामजीत नगर में वीरेंद्र सिंह भवन संख्या 39-ए में पहली व दूसरी मंजिल पर चांदी व गिलट की चेन बनाने की फैक्टरी चला रहा था। जांच के दौरान फैक्टरी संचालक कोई स्वीकृति नहीं दिखा सका। पूर्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैक्टरी को नोटिस जारी कर रखा था। 22 सितंबर को एडीए ने बिना भू उपयोग परिवर्तन संचालित फैक्टरी को कारण बताओ नोटिस दिया। जवाब नहीं देने पर बृहस्पतिवार को फैक्टरी सील कर दी गई।