उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना जगदीशपुरा की पुलिस ने बाइकर्स गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है। ये चोरी की बाइकों से लूट करते थे। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने 11 महीने में दो चेन, एक पर्स और जेवरात से भरा एक बैग लूटा था। हालांकि पुलिस जेवरात बरामद नहीं कर सकी है। सिर्फ चोरी की दो बाइक और 14200 रुपये बरामद किए हैं। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ताजगंज के एमपी पुरा गुम्मट निवासी जितेंद्र व पंकज, जगदीशपुरा के नरायण नगर निवासी अरुण उर्फ सूर्या और सरस्वती नगर निवासी आकाश उर्फ अक्कू हैं। आरोपी गैंग बनाकर लूट करते हैं। जगदीशपुरा में 4 और सदर में एक घटना करना कबूला है। पूछताछ में पता चला कि इन्होंने हाल ही में बैग लूटा था, जिसमें मोबाइल और रुपये थे। चोरी की बाइक और लूट करने में प्रयुक्त बाइक, 14200 रुपये बरामद किए गए हैं। गिरोह का सरगना गोलू उर्फ ब्रजेश मुद्गल है। वह फरार है। वह घटना के तौर तरीके बताता है। जो जेवरात और माल मिलता है, उसे बेचने जाता है। इसके बाद रकम को बराबर में बांट लेते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे