उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के शेल्टर होटल में रईसजादों की टोली जुआ खेल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इस दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 14 लाख रुपये की रकम भी बरामद की गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सिकंदरा चौराहा के पास शेल्टर होटल में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारा। यहां से 15 व्यक्तियों को कमरे के अंदर तास के पत्ते से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के पास से करीब 14 लाख रुपये नक़द, 22 मोबाइल और दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में सट्टेबाज संजय कालिया भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गये अभियुक्तों में शातिर सट्टेबाज़ संजय कालिया भी शामिल है ।