उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना सिकंदरा के मनु विहार कॉलोनी में एक घर के ताले तोड़कर चोरों ने 60 हजार रुपये और करीब 4 लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। घर में अकेली रहने वाली महिला राजस्थान में खाटू श्याम का दर्शन करने गई थी। लौटने पर चोरी का पता चला, सदमे की वजह से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है सिकंदरा की रेखा अग्रवाल कुक हैं। 17 अप्रैल को वह रात 8 बजे राजस्थान में खाटू श्याम का दर्शन करने चली गई थीं। घर के मेन गेट पर ताला लगा था। 18 अप्रैल की रात करीब दो बजे लौटकर मेन गेट का ताला खोला। भीतर गईं तो देखा अलमारी और कमरों के ताले टूटे पड़े थे। सामान बिखरा था। सामान देखने पर पता चला कि चोर चार लाख के जेवर व 60 हजार रुपये चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हे