उत्तर प्रदेश के आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने जूनियर इंजीनियर मनोज मिश्रा को निलंबित किया है। इन पर दयालबाग में एक निर्माणाधीन मकान के मालिक से कंपाउंडिंग के नाम पर 2.50 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। प्रवर्तन प्रभारी को जांच का आदेश दिया गया है। दोषी पाने पर एफआईआर भी हो सकती है।दयालबाग, प्रतीक्षा एंक्लेव निवासी प्रीती पुत्री राधे कृष्ण अवस्थी ने एडीए उपाध्यक्ष से लिखित शिकायत की। उन्होंने बताया कि प्रतीक्षा एंक्लेव में मकान संख्या 79 में निर्माण करा रहे थे। जूनियर इंजीनियर ने निर्माण रोक दिया। उन्होंने कंपाउंडिंग के लिए आवेदन किया। आवेदन के बाद जूनियर इंजीनियर मनोज मिश्रा घर आए। कंपाउंडिंग और निर्माण शुरू कराने के नाम पर 2.50 लाख रुपये रिश्वत की मांग की। एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत के आधार पर निलंबित किया है। मकान मालिक से साक्ष्य मांगे हैं। जांच के लिए प्रवर्तन प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाई है। तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच में आरोप सही मिलने पर जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध केस दर्ज कराया जाएगा।