उत्तर प्रदेश के आगरा की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर गाड़ियां थमी हुईं थीं। जनता का हुजूम सड़क पर था। जिसे भी मालूम पड़ा कि रणबीर आ रहे हैं तो वह वहीं रुक गया। सुरक्षा के लिए खाकी के अलावा अन्य सुरक्षा गार्ड भी लगाए थे। जैसे ही रणबीर कपूर ने गाड़ी से बाहर कदम रखा रॉकस्टार कहकर युवतियां शोर मचाने लगीं।मंगलवार को फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर कल्याण ज्वैलर्स के एमजी रोड स्थित नए शोरूम की उद्घाटन करने के लिए आगरा पहुंचे थे। जनता का प्यार देख रणबीर बोले-आगरा मेरे दिल के करीब है। इस शहर में कई बार आया हूं और ताजमहल का दीदार भी किया है। ताज महल की तारीफ करते हुए लोगो से प्रेम ओर विश्वास की बात की