उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में शुक्रवार को कानपुर-सागर हाईवे पर मां कूष्मांडा मंदिर गेट के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सड़क पर गिरे सिपाही को रौंदता हुआ ट्रक चालक भाग निकला। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पीआरवी बाइक चला रहा होमगार्ड घायल हो गए। उसे सीएचसी घाटमपुर से हैलट अस्पताल कानपुर भेज दिया गया। सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिरोजाबाद के उडेसर निवासी गंगाशरण गौतम (30) पुत्र सुरेंद्र सिंह यूपी पुलिस में सिपाही थे। वर्तमान में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र की पीआरवी बाइक 4750 में तैनात थे। शुक्रवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे साथी होमगार्ड उमाकांत (46) के साथ पीआरवी बाइक से कंट्रोल रूम की सूचना पर घटनास्थल की ओर निकले थे। बाइक उमाकांत चला रहे थे। रास्ते में कानपुर रोड पर मां कूष्मांडा देवी मंदिर गेट के सामने पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीछे बैठे गंगाशरण उछलकर सड़क पर जा गिरे। इस दौरान भागने के प्रयास में ट्रक चालक ने उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। वहीं, फुटपाथ की ओर गिरे उमाकांत घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर भीड़ जमा हो गई। घायल होमगार्ड ने कोतवाली के साथ उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे साथी पुलिसकर्मियों ने घायल होमगार्ड को उपचार के लिए सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर घाटमपुर ने बताया कि सिपाही के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घायल होमगार्ड का हैलट अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे