सिमरोल घाट पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। पिछले सप्ताह ही घाट में बस के खाई में गिरने से दो महिला यात्रियों की मौत हो गई थी और अब फिर स्टोन से भरा ट्रक घाट में पलट गया। इस हादसे में कैबिन में फंसे ड्रायवर की मौत हो गई,जबकि क्लीनर घायल हुआ है।
चोरल घाट १२ चक्कों का ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया।ट्रक चालक विजय शोभराम की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका साथी जाहिद गंभीर रुप से घायल हुआ है।
ड्रायवर विजय शोभराम कटारे निवासी झालावाड़ राजस्थान से कोटा स्टोर से भरा ट्रक लेकर कोल्हापुर के लिए निकला था। चोरल घाट १२ चक्कों का ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया।ट्रक चालक विजय शोभराम की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका साथी जाहिद गंभीर रुप से घायल हुआ है। विजय की दो माह पहले ही शादी हुई थी।