उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले मे मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सिने स्टार दिव्या दत्ता पहुंची। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी रिश्ते को सुंदर बनाए रखने के लिए हर रोज काम करना पड़ता है। एक दूसरे का ख्याल, मनोस्थिति को समझना और सुख-दुख बांटने से ही मजबूती आती है।मौका था स्पाइसी शुगर संस्था के उद्घाटन सत्र का। इसमें बतौर मुख्य वक्ता अभिनेत्री दिव्या दत्ता रूबरू हुईं। वीर-जारा, भाग मिल्खा भाग, धाकड़ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के रंग बिखेर चुकीं दिव्या से संस्था की अध्यक्ष पूनम सचदेवा ने विभिन्न पहलुओं पर सवाल जवाब किए। उन्होंने जीवन के रिश्तों के बारे में खुलकर बात की। चांदनी ग्रोवर, पावनी सचदेवा, मीनू इलाहबादी, रश्मि बंसल, कविता अग्रवाल, निधि वाधवा, गरिमा बंसल, सिमरन, सुप्रिया, मिनी, मंजरी, रश्मि मित्तल, प्रिया सरकार, रेनू लांबा, अंजलि अग्रवाल, रिचा वर्मा, माधुरी, रोली सिन्हा आदि मौजूद थीं।दिव्या दत्ता फिल्म जगत में अपनी आदर्श शबाना आजमी के मंडी फिल्म के किरदार को निभाने की इच्छा रखती हैं। आज के समय मे फिल्म जगत मे पहले जैसा कुछ नहीं हे