समस्तीपुर आईटीआई कॉलेज में एक महिला को बांधकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र के गांवपुर स्थित राजेंद्र प्रसाद आईटीआई कॉलेज की है। महिला को अमरूद के पेड़ से बांधकर पिटाई की गई।
किरण देवी को सूचना मिली कि उसके पाटीदार और आईटीआई कॉलेज चलाने वाले सुरेश प्रसाद सिंह उसकी जमीन में मिट्टी की कटाई कर कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं। उसके बाद वह खेत देखने गई, जहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान महिला ने गुस्से में कॉलेज के पास ही लगे एक केले के पेड़ को भी काट डाला, जिस बात से नाराज हुए कॉलेज संचालक सुरेश सिंह, मंटू सिंह और सोनू सिंह सहित अन्य लोगों ने महिला को पकड़कर कॉलेज परिसर ले गए। वहां अमरूद के पेड़ से उसे बांध दिया। इस दौरान उसके साथ लाठी-डंडे और लात घूंसे से पिटाई की गई। हालांकि, मामले की जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव में जुट गए और महिला को मुक्त कराया। उसके बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महिला किरण देवी के पति जागेश्वर सिंह ने बताया, राजेंद्र प्रसाद आईटीआई कॉलेज चलाने वाले उनके पाटीदार हैं। कॉलेज के बगल में उनकी कुछ जमीन है, जो बराबर उस जमीन को लिख देने के लिए दवा देते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को जानकारी मिली कि उनकी जमीन की मिट्टी काटकर कॉलेज परिसर को भरा जा रहा है। उसके बाद वह जमीन देखने गई थी, जहां विवाद के बाद उनकी पत्नी को कॉलेज परिसर में ले जाकर पेड़ से बांधकर पिटाई की गई।