आगरा समाचार उत्तर प्रदेश आगरा जिला के शाहदरा स्थित एक नमकीन की फैक्टरी में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में मची अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताई है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
करीब सात बजे लगी आग की सूचना पर चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि वक्त रहते सभी कर्मचारी बाहर निकल गए। फिलहाल हादसे में किसी के जान की हानि नहीं हुई है। वहीं आगजनी से लाखों का माल जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जॉच कर रही है
Where is Agra |