उत्तर प्रदेश के ललितपुर। जनपद के पांच ब्लॉकों के अंतर्गत नौ परिषदीय विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया गया है।जनपद में 1354 कंपोजिट व परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें 1.80 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। कुछ माह पूर्व शासन ने परिषदीय विद्यालयों को निजी विद्यालय की तर्ज पर विकसित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से परिषदीय विद्यालयों के प्रस्ताव मांगे थे।इसको लेकर शासन ने कुछ मानक भी तय किए थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने मानकों पर खरा उतरने वाले कुछ परिषदीय विद्यालयों के प्रस्ताव शासन को भेजे थे। हाल ही में शासन के तय मानकों पर जनपद के नौ विद्यालयों खरे उतरे।अब इन्हें मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए चयनित कर लिया है। इसमें कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला, स्टाफ रूम सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे। बीएसए ने चयनित किए गए विद्यालयों के फोटो और वीडियो पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।ब्लॉक जखौरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय देहरे बाबा, प्राथमिक विद्यालय मैनवारा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिलगन, ब्लॉक महरौनी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नैनवारा और उच्च प्राथमिक विद्यालय अमौरा, ब्लॉक बिरधा अंतर्गत ग्राम टेनगा का विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय भौंरदा, ब्लॉक बार का उच्च प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा, ब्लॉक तालबेहट अंतर्गत ग्राम उच्च प्राथमिक विद्यालय हंसारकलां। शासन के द्वारा जनपद के नौ परिषदीय विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया गया है। इन स्कूलों में आधुनिक शिक्षा देने सहित अन्य काम कराए जाएंगे।


































