उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रविवार दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। एक दिन में इस सीजन की यह सबसे अधिक बारिश है। सीएसए की मौसम वेधशाला में 53.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इसके पहले 20 जून को 34.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गई थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार और मंगलवार को बारिश के आसार हैं। स्थानीय स्तर पर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है। इस बार मानसूनी आने के एक सप्ताह बाद बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि प्रदेश के ऊपर बादलों की शृंखला और चक्रवाती घेरा बन गया। हवाएं तेजी से आईं और माहौल में नमी भर गईं। इससे तेज बारिश हो गई।
इस समय माहौल में भरपूर नमी बनी हुई है।सीएसए मौसम विभाग की मानें तो जून के महीने में अब तक 130.2 मिमी बारिश हुई। बादलों की शृंखला बनी है। सोमवार को भी बारिश के आसार हैं।हवाओं का रुख ऐसा ही बना रहा तो आने वाले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है। सीएसए के मौसम विभाग ने एक जुलाई तक हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान जारी किया है। वेधशाला की रिपोर्ट के मुताबिक बादलों के आते ही नमी बढ़ गई। रविवार सुबह माहौल में 81 प्रतिशत नमी रही है और दोपहर को बादल आए तो बढ़कर 84 प्रतिशत हो गई। सीएसए के मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि रविवार को इस सीजन की सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गई।