इटावा ज़िले के बसरेहर इलाके मे एक बार फिर से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया हे लोगो को गुमराह करने के लिए ही ऑनलाइन प्रचार किए जाते हे इतना लोगो को बताया जाता हे फिर भी लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हे बसरेहर निवासी आलोक कुमार की मुख्य बाजार में इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। उन्होंने बताया कि एक अक्तूबर 2021 को वह फेसबुक चला रहे थे। तभी उन्होंने कार बिक्री की पोस्ट देखी। पोस्ट को इंडियन आर्मी का जवान बताकर भानु प्रताप शर्मा ने शेयर किया था। जब उन्होंने भानु से बात की तो उन्होंने कहा वह इंडियन आर्मी में हैं और उनका ट्रांसफर हो चुका है। इस कारण वह कार बेच रहे हैं। उन्होंने पहले 10 हजार रुपये खाते में डलवाने की बात कही।जब उन्होंने 10 हजार रुपये खाते में भेज दिए तो और पैसे भेजने की बात कही। उन्होंने दो-तीन बार में 90283 रुपये खाते में डाल दिए। कार भेजने की बात पर भानु टरकाने लगा। कुछ दिनों बाद उसका मोबाइल भी बंद हो गया। इटावा पुलिस ने शिकायत साइबर सेल के पास भेज दी। साइबर सेल की जांच पूरी होने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस छानबीन कर जांच मे जुटी हे लोगो से अपील हे ऐसे फ्रॉड लोगो से बचे