पानीपत के इसराना मे फर्जी वेबसाइट बनाकर एक कंपनी बनाई हुई थी, शातिर ठग ने शाहपुर गांव के एक व्यक्ति को फर्जी वेबसाइट बना लाखों कमाने का लालच दे 48 लाख रुपये ठग लिए। जिसमें एक आईडी लगाने पर 1.15 लाख रुपये बैंक के माध्यम से देने पड़ते थे। रोजाना टास्क के रूप में 100 लाइक करने पर 1700 रुपये देने का प्रलोभन दिया जाता था। व्यक्ति ने पहले 20 आईडी लगाकर 20.40 लाख रुपये कंपनी को दे दिए। उसके बाद पीड़ित को लालच देकर कंपनी के लोगों ने 27 आईडी और लगवाई। पीड़ित के अनुसार कंपनी के लोग उसके गांव शाहपुर में आकर कई बार में 27.60 लाख रुपये ले गए। हालांकि लॉकडाउन तक आरोपी रुपये लेते रहे और लॉकडाउन के बाद से आरोपियों का न ही तो बताए गए पते पर कार्यालय मिला और न ही कोई संपर्क हो पाया। एसपी के आदेश पर अब शुक्रवार देर शाम थाना इसराना पुलिस ने कंपनी के आठ लोगों के खिलाफ 120-बी, 420 व 406 धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में तेजबीर निवासी शाहपुर ने बताया कि साहिबाबाद, गाजियाबाद, यूपी के रहने वाले मनोज वर्मा, शुभम बिरला, वरुण कुमार, अमन शर्मा, सुनील गुप्ता, जतिन अरोड़ा, कृष्ण गोपाल शर्मा और हिमांशु सक्सेना ने एक कंपनी आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पैसेफिक बिजनेस बनाई थी। कंपनी में सदस्य बनने के लिए 1 लाख 15 हजार रुपये बैंक द्वारा लिया जाता था। सदस्य को फिर सदस्यता शुल्क के अनुसार प्रति आईडी पर टारगेट देते हुए उन्हें प्रति 100 लाइक पर 1700 रुपये प्रतिदिन की पेमेंट और एक साल का भरोसा दिया जाता था। तेजबीर ने बताया कि उसने अपने बैंक खातों से 27 जून 2017 तक कुल 20 लाख 40 हजार रुपये दिए। उसके बाद ठगों ने 27 आईडी और लगाने का प्रलोभन दिया और 27.60 लाख रुपये और उससे ले गए। आरोपियों के पास उसकी कुल पेमेंट 48 लाख रुपये जमा हो गई। इसके बाद उन्होंने रुपये वापस देने बंद कर दिए। पीड़ित तेजबीर ने बताया कि आरोपियों को फोन करने पर सभी के फोन बंद मिले। कंपनी के पते पर गए तो वहां कंपनी नही मिली। पीड़ित तेजबीर द्वारा मामले की शिकायत एसपी को देने पर पुलिस ने तेजबीर वासी की शिकायत पर कंपनी के आठ डायरेक्टरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पानीपत के इसराना पुलिस ने कंपनी के आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।