बिहार के कई जिले अपने जंगल राज के लिए कई वर्षो से जाना जाता है, और यहाँ के जंगलराज को राजनैतिक संरक्षण भी जरूर होगा नहीं तो ये इतना फलता फूलता भी नहीं, ये घटना सहरसा जिले में ४ अप्रैल को घटी है जिसमे बाइक सवार अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद पोखर के पास कलेक्शन कर लौट रहे भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन कर्मी से हथियार की बट मार कर घायल कर दिया और डिक्की से लगभग 2.90 लाख रुपए की छीन कर मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना पीड़ित ने 112 नंबर पर डायल कर दी जिसके मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है।
इस घटना को लेकर भारत फाइनेंश के सहरसा ब्रांच में पदस्थापित ब्रांच मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि घायल फाइनेंस कर्मी खगड़िया जिले के चमनटोला गांव का रहने वाला था। आज सुबह में मीटिंग के लिए सहरसा से सुलिंदाबाद गया था। जहां पांच मीटिंग अटेंड करने के बाद वह पैसा इकट्ठा कर सहरसा कार्यालय लौट रहा था। सुलिंदाबाद बजार से आगे आने पर दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों के द्वारा हथियार दिखाकर रुकने को कहा।उसके बाद कलेक्शन कर्मी हथियार के डर से कलेक्शन एजेंट पप्पू सुलिंदाबाद पोखर के पास अपनी बाइक रोक दी। बाइक रोकते ही अपराधियों ने पप्पू पर हथियार के बट से हमला बोल दिया। हथियार से सर पर हमला किए जाने के कारण उसका सर फट गया। इतने में अपराधियों ने बाइक की चाभी छीनकर डिक्की में रखा करीब 2.90 लाख निकाल मौके से फरार हो गया।