उत्तर प्रदेश के इटावा मे एक फ्रॉड का मामला सामने आया हे इटावा के घटिया अजमत अली मोहल्ला निवासी नीतेश पाल ने बताया कि चार अप्रैल को मोबाइल पर लिंक आया था। उसने लिंक खोला तो पांच हजार खाते में आ गए। छह अप्रैल से लगातार खाते से रुपये कटना शुरू हो गए। उसने जब मामले की जानकारी की तो पता चला कि उसके चार खातों से ढाई लाख रुपये निकल गए हैं। बैंक में जानकारी देकर खाते को बंद करा दिया।
मामले की जानकारी एसएसपी संजय कुमार वर्मा को दी तो उन्होंने साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए। ऑनलाइन धोखाधड़ी के केस आए दिन सामने आते हे पुलिस जांच मे जुटी हे