उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला स्तर पर स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में 188 नए मरीज मिले हैं जबकि 154 संक्रमित ठीक होकर घर वापस लौट गए। प्रदेश में इस समय कुल 1025 कोराना संक्रमित हैं। सभी जिलों की लैब से कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए इसे केजीएमयू भेजने के निर्देश दिए गए हैं। लक्षण युक्त लोगों को मेडिकल किट का वितरण करेंगी एक चिकित्सक अनिवार्य रूप से शामिल हो और कोरोना संक्रमित मरीज के घर का भ्रमण कर उसके संपर्क में आए लोगों की 24 घंटे के भीतर जांच कराना सुनिश्चित किया जाए। वहीं कोरोना जांच के लिए एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिससे संक्रामण तेज़ी न फैले